फिटकरी से पथरी का इलाज

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी इस वेबसाईट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे आपको फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे किया जाता है ये बताया जाएगा। जैसा की आप सभी जानते है कि पथरी को अंग्रेजी मे किड्नी स्टोन कहा जाता है।  

पथरी की बीमारी एक आम बीमारी हो गई है इसका इलाज अगर आप देसी तरीके से करना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है इसके लिए आप हमारा पथरी की देसी दवा आर्टिकल पढ़ सकते है। वहाँ आपको पथरी के देसी दवा के बहुत से घरेलू उपाये बताए गए है।

यहाँ इस आर्टिकल मे हम आपको fitkari se pathri ka ilaaj कैसे करते है ये बताने वाले है। अगर आप या आपके कोई जानने वाले पथरी की समस्या से परेशान है। तो वह फिटकरी से पथरी का इलाज भी कर सकते है। जिससे आपको ऑपरेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी और पथरी नेचुरल तरीके से बाहर निकल जाए।

फिटकरी के उन उपाय के लिए आप आज का हमारा यह आर्टिकल जरूर पढे यहाँ आपको फिटकरी से पथरी का इलाज के कुछ घरेलू उपाय बताए जाएंगे। जो आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। लेकिन उससे पहले जान लेते है की पथरी की बीमारी कैसे होती है, जो की पेट मे दर्द होने से पता लगती है। 

फिटकरी से पथरी का इलाज

पथरी बनती कैसे है?

किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग होता है। इसका काम शरीर मे ब्लड को फिल्टर करने का होता है। किडनी द्वारा ब्लड फिल्टरेशन के दौरान सोडियम, कैल्शियम जैसे कई दूसरे मिनरल्स बारीक कणों के रूप में यूरेटर से होकर ब्लैडर तक पहुंचते हैं, जो की पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाते हैं। जब शरीर के ब्लड में इन तत्वों की मात्रा बढ़ने लगती है तो ये तत्व किडनी में जमा होकर पत्थर के टुकड़ों जैसा आकार ले लेते हैं, उसी को पथरी कहते है।

जिसकी वजह से ब्लैडर तक यूरिन पहुंचने के रास्ते में रुकावट आती है। और किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी की समस्या पैदा हो जाती है। जो की एक भयंकर बीमारी का रूप ले लेती है। और डॉक्टर इसका इलाज ऑपरेशन ही बताते है, इसलिए हम आपको यहाँ पथरी के देसी इलाज बताए जा रहे है, जो की आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

पथरी होने के लक्षण क्या क्या हैं?

पथरी एक भयंकर बीमारी है। किड्नी मे होने वाले स्टोन को ही पथरी कहते है इसलिए इसके सारे लक्षण पेशाब के द्वारा ही पता चल जाते हैं।

  • पेशाब करते वक्त पसलियों के नीचे दर्द होना।
  • पेशाब करने में मुश्किल होना और खून बहना।
  • उल्टी और मतली होना।
  • सामान्य से बार-बार पेशाब आना और सांसों की दुर्गंध जल्दी जल्दी पेशाब आना।

फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे किया जाता है?

फिटकरी से पथरी का इलाज करने के लिए सबसे पहले आपको फिटकरी को पानी में उबाल लेना है। फिर उस पानी को रोज सुबह, दोपहर और शाम को पीना है। इस फिटकरी के पानी से मरीज के किडनी में जेपी स्टोन है वो पिघलने लगेगा। इसी के साथ साथ बाद मे वह स्टोन यानि की पथरी धीरे-धीरे पेशाब के साथ बाहर आ जाएगा।

हर रोज पीने के पानी में फिटकरी मिलाकर पानी पीने से आपकी पथरी ठीक हो जाएगी, साथ ही आपकी किडनी की दूसरी समस्या जैसे की किड्नी मे सूजन भी कम हो जाएगी। फिटकरी में कुछ ऐसे गुण होते हैं जिनकी मदद से यह पत्थर को पिघला कर छोटे छोटे भाग मे कर देता है।

पथरी के लिए कुछ अन्य उपाय

किडनी में एक छोटा सा स्टोन बन जाना जो बहुत ही दर्दनाक होता है। डॉक्टर इसके इलाज के लिए सर्जरी कराने तक की सलाह देते है। लेकिन आज यहां हमने कुछ ऐसे घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खे शेयर किए है, जो बिना सर्जरी के बड़ी से बड़ी पथरी को दूर करने मे मददगार साबित होंगे। ये सभी आयुर्वेदिक उपाय से आपको कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा।

नींबू से पथरी का इलाज कैसे किया जाता है

हर रोज सुबह एक गिलास पानी मे एक पूरा नींबू निचोड़कर पीने से आपकी पथरी की समस्या दूर हो जाएगी। अगर आपको नींबू पानी थोड़ा खट्टा लगता है तो इसमें थोड़ा सा नमक मिला लें। नींबू मे ऐसे गुण होते है जो किडनी में पथरी को बनने से रोकता है और बनने वाले स्टोन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देता है। फिर वह आसानी से यूरीन के द्वारा नेचुरल तरीके से निकाल जाते है।    

लहसुन से पथरी का इलाज कैसे किया जाता है

लहसुन की 2-3 कलियां को थोड़े से नमक के साथ चबाकर आप इसका पेस्ट बनाकर निगल सकते हैं। ऐसा दिन में आपको दो बार करना है। और खूब सारा पानी पीना है। लहसुन स्टोन को इकट्ठा करके तोड़ देता हैं। बाद में वह पथरी आपके पेशाब के रास्ते द्वारा बाहर निकल जाएगी।

जामुन के साथ पथरी का इलाज कैसे किया जाता है

जामुन एक ऐसा फल है जो बड़ी से बड़ी पथरी का इलाज सकता है। जामुन में ऐसी विशेषता होती है जो कि पथरी को तोड़ देता है। आप जामुन खा सकते हैं और अगर चाहे तो उसका रस निकाल कर भी पी सकते हैं। लेकिन जामुन का जूस पीना ज्यादा फायदेमंद होता है। आप जामुन का जूस जितना ज्यादा पियेंगे उतना ही आपको जल्दी आराम मिलेगा। और ऐसा लगातार रोज रोज करे और थोड़ा सा सब्र रखें। ऐसा करने से कुछ ही समय में आपकी बड़ी से बड़ी पथरी पेशाब द्वारा निकल सकती है। 

यह भी पढ़े – नींबू से पथरी का इलाज

Conclusion

आज के इस आर्टिकल मे आपने जाना की फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे किया जाता है उसी के साथ साथ आपको पथरी के लिए कुछ अन्य उपाय भी बताए गए है। और इन सभी का सेवन कैसे किया जाता है यह भी बताया गया है। और उसी के साथ साथ आपको पथरी बनती कैसे है? पथरी होने के लक्षण क्या क्या हैं? यह भी बताया गया है।

इस आर्टिकल मे दी fitkari se pathri ka ilaaj जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमे नीचे दिए हुए कमेन्ट बॉक्स मे हमें जरूर बताए। मुझे आशा है की आपको हमारे यह आर्टिकलर पसंद आ रहे होंगे। अगर पसंद आ रहे है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, और सोशल मिडिया पर भी शेयर करना न भूले। धन्यवाद।

 

Leave a Comment